जाल लगाकर 18 बंदरों को पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बंदरों को पकड़ने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में हापुड़ की देवलोक कॉलोनी में पानी की टंकी के पास जाल लगाकर रविवार को 18 बंदरों को पकड़ा गया। सभासद डॉक्टर मनीष कस्तूरी के पति एके कस्तूरी ने बताया कि क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा था। ऐसे में बंदरों को पकड़ने के लिए जाल लगाया जिसमें 18 बंदरों को पकड़ा गया।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

