हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि कार सवार 20 वर्षीय मनीष पुत्र दयानंद सिंह निवासी गांव जमराऊ थाना जहांगीराबाद जनपद बुलंदशहर की मौके पर ही मौत हो गई जो एक दवा कंपनी में नौकरी करता था जबकि कार में सवार चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जिन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष, प्रदीप, डासर निवासी सोनू, नरसेना निवासी सगी बहन आरती, रितिका के साथ कार से हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी हाफिजपुर क्षेत्र के बृजनाथपुर नहर पुल पर पहुंची तो अनियंत्रित कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। कार सवार घायलों का उपचार मेरठ में चल रहा है।
एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288
श्री हरमिलाप वैष्णों देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव 1 अप्रैल से