जनपद हापुड़ (Hapur) के लोगों के लिए एक खुशखबरी है। जिले का सबसे पहला 71 वर्षीय (ehapurnews.com) कोरोना मरीज ठीक हो चुका है। थाईलैंड (Thailand) नागरिक (ehapurnews.com) दाहा की पुन: जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना (Corona) निगेटिव पाया गया है।
ज्ञात हो 31 मार्च को नौ थाईलैंड नागरिक (ehapurnews.com) तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) कार्यक्रम से जनपद हापुड़ आए थे जिसमें से 71 वर्षीय (ehapurnews.com) दाहा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। दाहा को तुरंत उपचार के लिए भेजा गया और अब दाहा और उसके सम्पर्क में आए दो व्यक्तियों की रिपोर्ट भी कोरोना निगेटिव पाई गई है। जिला प्रशासन को आज 107 कोरोना (ehapurnews.com) रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जो सभी निगेटिव हैं जिनमें 9 विदेशी भी हैं। (ehapurnews.com) मेडिकल कॉलेज में सभी नौ विदेशियों को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर तहसील क्वारंटाइन के लिए सुबह भेज दिया जाएगा। ये सभी तहसील धौलाना में बनाए गए क्वारंटाइन में ठहरेंगे।