हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ निवासी महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि पड़ोसी गांव के रहने वाले युवक ने उसके पति को दुबई भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। गांव निवासी शाजदा ने तहरीर में उल्लेख किया कि उसके पति हैदरअली का रोजगार नहीं चल पा रहा था। पड़ोस के गांव के रहने वाले युवक ने उसके पति को काम के लिए दुबई भेजने की बात कही। इसके बाद पीड़ित परिवार ने कर्ज लेकर 95 हजार रुपए ऑनलाइन और शेष धनराशि आरोपी को नकद दे दी। पैसा देने के बाद भी उसके पति को दुबई में नौकरी नहीं मिली। इसके बाद उसने आरोपी की तलाश की लेकिन वह नहीं मिल पाया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए थाने में गुहार लगाई है।
ब्राइडल बुकिंग पर 50% की भारी छूट: 8218124225 || पहली 10 ब्राइडल के लिए
























