हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सेवा भारती द्वारा संचालित देवलोक कॉलोनी में गुंजन ब्यूटी पार्लर पर सेवा के तहत सिलाई पार्लर योगा डांस ढोलक आर्ट डांस आदि सिखाई जा रहे हैं जिसकी संचालिका बिना वर्मा। शनिवार को बच्चों ने फादर्स-डे पर बहुत सारी कलाकृतियां बनाई और पोयम सुनाई। उन बच्चों में से कनक शर्मा को बड़े बच्चों के ग्रुप से और धैर्य शर्मा को छोटे बच्चों के ग्रुप से ट्रॉफी देकर सम्मान किया। इस अवसर पर सेवा भारती से जिला उपाध्यक्ष शशि गोयल के द्वारा और बिना वर्मा के द्वारा बच्चों को सम्मान और ट्रॉफी दी गई। सभी को शुभकामनाएं दी गई। बेटियां पार्लर, योग, सिलाई, डांस आदि सीख रही है। सेवा भारती का यही उद्देश्य है। ज्योत से ज्योत जलाते चलो, सीखो और बेटियों को भी शिक्षित करो।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
