
23 जनवरी को बीएलओ एसआईआर कार्य बूथों पर करेंगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद में एसआईआर के तहत दावे और आपत्तियों के निस्तारण का कार्य चल रहा है। डीएम अभिषेक पांडेय ने बताया कि शुक्रवार (आज) को विद्यालयों में वसंत पंचमी को लेकर अवकाश घोषित है, लेकिन कार्यालयों में अवकाश नहीं है। इस कारण पुनरीक्षण कार्य जारी रहेगा। इसलिए सभी मतदान स्थलों पर बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण कार्य के लिए अधीनस्थ मतदान स्थल व केंद्र वाले विद्यालयों को खुलवाकर समस्त नियुक्त बीएलओ की उपस्थिति दर्ज होगी। यदि कोई विद्यालय निरीक्षण में बंद मिलता है तो फिर बीएलओ को अनुपस्थित माना जाएगा और संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी। इसके लिए डीआईओएस और बीएसए को निर्देश जारी किए गए हैं।
99 स्टोर हापुड़ सदर बाजार में हर माल 99/- रुपए में: 8191820867

























