गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य कमाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर्व पर रविवार को भोर होते ही लाखों श्रद्धालुओं ने बृजघाट गंगा तट पर, पूठ गंगातट पर तथा गंगा के अन्य तटों पर गंगा स्नान किया और श्रद्धालुओं का गंगा स्नान का क्रम जारी रहा।
ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर्व पर गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं ने एक दिन पहले ही शनिवार को बृजघाट पहुंचना शुरु कर दिया था। ये श्रद्धालु वैस्टर्न यूपी, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान तथा पंजाब से आए थे।
मान्यता है कि इस दिन राजा भगीरथ के तप से गंगा, गंगा दशहरा के दिन स्वर्ग लोक से पृथ्वी पर आई थी। ज्येष्ठ माह शुल्क पक्ष दशमी तिथि को गंगा दशहरा पर्व मनाया जाता है। गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करने से मनुष्य अपने दस पापों से छुटकारा पा सकता है। इस दिन पितरों के नाम से तिल से तर्पण, दान और पूजा पाठ करना विशेष पुण्यदायी माना गया है। श्रद्धालुओं ने गंगा नदी, तालाबों तथा घर पर स्नान के बाद विधि पूर्वक दान कर पुण्य कमाया।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586