हापुड़ के बाबूगढ़ में 26 नवम्बर को लगेगा तिलहन मेला
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):अपर कृषि निदेशक, (तिलहन एवं दलहन) उ०प्र० कृषि भवन लखनऊ के अनुसार नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयलसीड्स एवं टी०बी०ओ०) योजनान्तर्गत खरीफ, रबी, जायद वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना में जनपद स्तरीय वर्कशाप,सेमीनार व तिलहन मेला का आयोजन हापुड में प्रस्तावित है।

नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयलसीड्स एवं टी०बी०ओ०) के अन्तर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय तिलहन मेला का आयोजन 26 नवम्बर-2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र, बाबूगढ़, हापुड़ में किया जाएगा।तिलहन मेले में जनपद के विभिन्न विभागो से सम्बन्धित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल लगाए जाएगे तथा कृषक व क्षेत्रीय कर्मचारी को तिलहन मेले में प्रतिभाग करेगे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181

