अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन हापुड़ के पदाधिकारी गाज़ियाबाद में आयोजित होली मिलन समारोह में हुए शामिल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गाजियाबाद स्थित एक होटल में अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन जनपद गाजियाबाद कमेटी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील रामा और प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल व्यापारी नेता ने अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील रामा ने कहा कि संगठन वैश्य समाज को जागृत करने की दिशा में कार्य कर रहा है। प्रत्येक पदाधिकारी वैश्य समाज के सुख दुख में सदैव तत्पर है। प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल व्यापारी नेता ने कहा कि एक ईट एक रुपया के समाजवादी सिद्धांत के साथ ही अग्रसेन महाराज द्वारा पशुबली प्रथा को समाप्त कर ऐतिहासिक कार्य किया था। वैश्य समाज को अपनी नई पीढ़ी को अग्रसेन जी के बारे मे जरूर बताना चाहिए। इस अवसर पर गाजियाबाद की जिला टीम को उनके मनोनयन पत्र भी दिए गए। इस भव्य होली मिलन समारोह का संचालन ca निधि गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील रामा प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल गाजियाबाद से विधानसभा प्रत्याशी रहे परमानंद गर्ग जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता जिला महामंत्री सचिंद्र गर्ग ca के अलावा पीयूष गर्ग संजीव गोयल प्रदीप गुप्ता सुशील गोयल शिव कुमार अग्रवाल मनीष अग्रवाल ca शुचि गोयल सुबोध अग्रवाल सहित अनेक वैश्य बंधु उपस्थित रहे।


सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

