अमला एकादशी पर महिला पतंजलि योग समिति ने फाग उत्सव मनाया

0
134








अमला एकादशी पर महिला पतंजलि योग समिति ने फाग उत्सव मनाया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अमला एकादशी पर महिला पतंजलि योग समिति ने फाग उत्सव मनाया। कार्यक्रम संयोजिका समिति प्रभारी आशा सोमानी रही।
उत्सव का शुभारंभ हेमलता एवं सरोज के द्वारा सभी को गुलाल और केसर का तिलक लगाकर किया गया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती भारती एवं शिवा प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर सुमन रानी की उपस्थिति रही।
उत्सव में राधा कृष्ण की मधुर होली के गीत एवं भजनों का सिलसिला जारी रहा। जोरदार तालिया के बीच मीरा का शानदार नृत्य कंकरिया मार के जगाया लोकगीत पर हुआ तो प्रीति अग्रवाल द्वारा राधा संग होली गोपाल खेले पर धमाकेदार प्रस्तुति की गई। सविता और आभा ने नृत्य किया एवं निलम त्यागी ने अपने खूबसूरत अंदाज में सभी कों को खूब हंसाया।
विनय एवं राजकुमारी और मीरा के द्वारा होली के गीतों की समा बांध दी गई सभी मंत्र मुक्त होकर उत्सव का भरपूर आनंद लिया कार्यक्रम में संतोष, गितेश , मंजू बिमला बिना सीता नीलम मंजू जैन प्रेम जैन अंजना शीलू रीमा पूनम पायल कृष्णा अनीता गीत अनु लता सुधा प्रभा राखी सुषमा आदि उपस्थित रही।
समापन पर होली की शुभकामनाओं के साथ आशा सोमानी ने सभी बहनों का और मेहमानों का आभार व्यक्त किया और ग्रुप गेम के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया अंत में जलपान की व्यवस्था रही।

आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here