गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में आ रही बाधाएं होंगी दूर

0
6401
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में आ रही बाधाएं होंगी दूर
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जिलाधिकारी हापुड ने आपने कार्य कक्ष में गंगा एक्सप्रेस हाईवे निर्माण की राह में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने पहल आरंभ की है और संबंधित अधिकारियों के साथ लैंड एंड यूटिलिटी स्टेटस के अंतर्गत विद्युत पोल नलकूप हेड पंप ट्रांस मिशन लाइन को लेकर समीक्षा कर रही थी l गंगा एक्सप्रेसवे के अधिकारियों ने हाईवे किनारे खड़े पेड़ों का कटान विद्युत पोल हटाए जाने व भूमि से संबंधित प्रकरणों को बैठक में रखा निजी सरकारी व निजी वृक्षों को हटाने हाईवे में आ रही जमीन पर कब्जा दिलाने हेतु जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारी व तहसीलदारों को निर्देशित किया l पेड़ कटान के लिए सामाजिक वन अधिकारी को निर्देशित किया कि पेड़ कटान की कार्यवाही जल्दी से जल्दी की जाए जिस से गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य बाधित न होने पाए हाईवे निर्माण में आने वाले धार्मिक स्थलों को हटाकर उनका निर्माण समुचित स्थान पर करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में धार्मिक स्थलों को हटाया जाए और अन्य स्थान पर मंदिर, मजार, कब्रिस्तान व निजी भवन कानूनों को व लेखपाल की टीम की उपस्थिति में तोड़े जाएं और ग्रामीणों का भी सहयोग लिया जाए और कानून का उल्लंघन ना किया जाए l
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर सुनीता सिंह उप जिला अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर विवेक यादव , एनएचएआई के अधिकारी, जिला वन अधिकारी, तहसीलदार व एलएनटी के अधिकारी उपस्थित रहे l

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878