Saturday, October 12, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़विसर्जन यात्रा में भक्तों ने उड़ाया गुलाल

विसर्जन यात्रा में भक्तों ने उड़ाया गुलाल






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के मार्गदर्शन में आर्यनगर हापुड़ लाल पार्क के पास में स्थापित गणपति जी का हर्षोल्लास व धूमधाम से विसर्जन किया गया। ढ़ोल नगाड़ों की धुन पर झूमते नाचते भक्तजन ग़ुलाल के रंगों से सराबोर हो गए। आतिशवाजी के बीच श्रद्धालुओं द्वारा गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारों से पूरा वातावरण गणपतिमय हो गया विसर्जन यात्रा से पहले महासभा अध्यक्ष पंडित के. सी. पाण्डेय ने मुख्य यजमान मोक्ष शर्मा व पदाधिकारियों के साथ विशेष पूजन आरती कर भगवान गणेश जी से देश की प्रगति व समाज में सुख -शान्ति, स्वास्थ्य व खुशहाली की कामना की, विसर्जन के अवसर पर निकली शोभायात्रा मे नाचते भक्तजन जैसे जैसे आगे बढ़े बप्पा के दर्शन के लिए भक्तों की संख्या बढ़ती गई महासभा द्वारा रास्ते मे फल -मिष्ठान व शरबत का प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष पंडित के. सी. पाण्डेय के साथ महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, कोषाध्यक्ष मित्र प्रसाद काफ़ले,उपाध्यक्ष पंडित आदित्य भारद्वाज, माधव शर्मा, अनुज अग्रवाल, ऋतू शर्मा, शारदा शर्मा, मोक्ष शर्मा, तुषार शर्मा, भरत श्रीहान, ऐश्वर्या पाण्डेय , शारदा शर्मा, भूदेव शर्मा, पूनम शर्मा, मीनू शर्मा, शिवम शर्मा, निशि शर्मा, यश, कुणाल, अनिल शर्मा , हर्षित, मन, हिमांशी, भव्य, आदि के साथ बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल रहें.

आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!