हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि 26-27:मई को शपथ ग्रहण लेंगे। उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने उत्तर प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को मामले में आदेश दिए हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई हैं। आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में तीन नगर पालिका परिषद तथा एक नगर पंचायत है जिनके नवनिर्वाचित चेयरमैन तथा सभासद 26-27 मई को शपथ लेंगे। बता दें कि शपथ ग्रहण संपन्न होने के बाद निकायों के गठन की अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से एक माह के भीतर यानी 23 जून तक निकायों के बोर्ड की बैठक आयोजित करा कर वित्तीय वर्ष 2023-24 में निकायों में कराए जाने वाले कार्यो की कार्य योजना तैयार कर उस पर निकाय बोर्ड से अनुमोदन प्राप्त कर कार्य योजना शासन को प्रत्येक दशा में 30 जून तक उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।