नवजातों की मौत के मामले में नर्सों को माना दोषी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को जन्में दो नवजातों की मौत के मामले में टीम ने जांच की। जांच में टीम ने दो नर्सों को लापरवाही का दोषी मानते हुए कार्रवाई की है। दोनों नर्सों को सीएमओ ने नोटिस जारी कर एक दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। शनिवार आज दोनों नर्सों द्वारा दिए जाने वाले जवाब के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कुचेसर चौपला की रहने वाली प्रियंका और मुबारकपुर शकरपुर की रहने वाली प्रीति को प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार को प्रसव कराया गया। बताया जा रहा है कि प्रीति का प्रस्व दोपहर बाद और प्रियंका का रात 9:00 बजे हुआ। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रसव के दौरान अस्पताल की लाइट चली गई थी। इसके बाद मोबाइल की फ्लैश लाइट से प्रसव कराया गया। आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन, एंबुलेंस तक नहीं दी गई। लापरवाही के कारण दो नवजातों की मौत हो गई। इसके बाद मामले की जांच के लिए सीएमओ के नेतृत्व में टीम गठित हुई। टीम ने दोनों नर्सों को लापरवाही का दोषी मानते हुए नोटिस जारी कर एक दिन के भीतर जवाब मांगा है।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216

