हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिखेड़ा पीएचसी में जन्म के कुछ घंटों बाद हुई दो नवजातों की मौत के मामले में स्टाफ नर्स का तबादला किया गया है। पीएचसी सिखेड़ा में तैनात स्टाफ नर्स शालिनी यादव को बहादुरगढ़ स्थानांतरित किया गया है। बताया जा रहा है कि शालिनी यादव ने अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट छिपा ली थी और गर्भवतियों का सामान्य प्रसव कर दिया जबकि बच्चों की गर्दन पर अवरनाल लिपटी थी। नर्स का तबादला किया गया है जबकि स्टाफ को चेतावनी दी गई है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
