हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली की जेल में बंद कुख्यात बदमाश गगन पंडित बुधवार को पुलिस के कड़े पहरे के बीच जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पहुंचा जहां उसने नम आंखों के साथ अपनी मां की अस्थियां गंगा में विसर्जित की। हत्या समेत कई संगीन धाराओं में दिल्ली की जेल में बंद बदमाश गगन पंडित बुधवार को दिल्ली की जेल की बस में सवार होकर हथकड़ी लगाए हुए ब्रजघाट स्थित सरकारी गेस्ट हाउस पहुंचा जहां पहले से ही गढ़ कोतवाली की भारी पुलिस मौजूद थी। इस दौरान गगन ने अपनी मां की अस्थियां गंगा में विसर्जित की। इस दौरान गगन पंडित के पिता देवेंद्र भार्गव, पत्नी आंचल, बहन माही, चाचा कपेन्द्र सिंह आदि सभी की दौरान आंखें नम हो गई।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर