तालाब की भूमि पर अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे 41 भवन स्वामियों को नोटिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की नगर पालिका परिषद ने रेलवे लाइन के दूसरी तरफ इंदिरा नगर कॉलोनी में 41 मकानों में रह रहे लोगों को नोटिस भेजा है जिसकी वजह से मकान मालिकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि तालाब की भूमि पर अवैध रूप से मकान बनाकर यह लोग रह रहे हैं। नोटिस मिलने से अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। सभी को नोटिस भेज कर पालिका ने स्पष्टीकरण मांगा है।
दो दिन पहले इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी गंगाराम समेत 41 मकानों में रहने वाले परिवार को नोटिस जारी किए गए। नोटिस में बताया गया कि वह सभी तालाब की भूमि पर मकान बनाकर रह रहे हैं जो कि अवैध है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
