हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के हरोड़ा मोड पर मढे की दावत का आयोजन किया गया जिसमें खाना खाने के दौरान दर्जनों मेहमानों की तबीयत बिगड़ गई जिन्हें उलटी, दस्त की शिकायत होने लगी। बताया जा रहा है कि उन्हें फूड प्वाइजनिंग हुई है। सभी को उपचार के लिए सीएचसी सिखेड़ा में भर्ती कराया गया।
हरोड़ा मोड निवासी शाहिब ने बताया कि उनके परिवार से शुक्रवार को बरात जानी थी। इससे पहले गुरुवार को मंढे का कार्यक्रम रखा गया जिसमें शामिल होने वाले मेहमानों के लिए व्यंजन बनवाए गए। खाना खाने के बाद मेहमानों को उल्टियां होने लगी। इस दौरान रुखसाना, सलमा, तबस्सुम समेत दर्जनों मेहमानों को उल्टी हुई। दस्त की शिकायत होने लगी जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से सभी की तबीयत बिगड़ी है।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639
