निशान यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): श्री श्याम भक्त मंडल हापुड़ की अगुवाई में सोमवार को हापुड़ 27वीं श्री श्याम निशान शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई।
सोमवार की सुबह बड़ी तादाद में श्याम प्रेमी निशान लेकर हापुड़ के फ्रीगंज रोड पर स्थित देवी मंदिर पर एकत्र हुए और विधान पूर्वक पूजा-अर्चना के बाद श्याम भक्तों की निशान यात्रा शुरु हुई। निशान यात्रा में शामिल श्याम प्रेमी बाबा श्याम का गुणगान करते हुए चल रहे थे।
निशान यात्रा का नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। निशान यात्रा में बैंड बाजे, ऊंट तथा नपीरी आदि भी शामिल थे। निशान यात्रा के अंत में रथ में सवार खाटू श्याम बाबा के दर्शन हेतु श्रद्धालु उमड़ पड़े और प्रसाद पा कर श्याम बाबा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
निशान यात्रा देवी मंदिर से शुरु होकर रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, पक्काबाग, चंडी रोड, सर्राफ बाजार से बड़ी मंडी होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंची, जहां निशान यात्रा ने विश्राम किया और श्याम प्रेमियों ने अपने-अपने निशान बाबा श्याम को अर्पित किए।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

