हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नवागुंतक पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शनिवार को जनपद हापुड़ पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया। अभिषेक वर्मा ने आगमन पर सम्मान गार्ड सलामी ली जिसके पश्चात अभिषेक वर्मा ने पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया। जनपद से स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के तबादले के बाद अभिषेक वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शासन ने शुक्रवार को आईपीएस दीपक भूकर का तबादला प्रयागराज कमिश्नरेट डीसीपी के पद पर कर दिया जबकि हापुड़ के पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी गौतम बुद्धनगर कमिश्नरेट में डीसीपी पद पर रहे अभिषेक वर्मा को दी। शनिवार को नवागुंतक पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा ने सम्मान गार्ड सलामी ली जिसके बाद उन्होंने पदभार ग्रहण कर कामकाज संभाल लिया।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878