VIDEO: गंगा किनारे रोती मिली नवजात बच्ची

0
119
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन  (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के गांव दौताई के पास स्थित नहर किनारे झाड़ियों में नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे जिन्होंने 112 डायल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्ची को कब्जे में लेकर उसके माता-पिता की तलाश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी जिसके बाद पुलिस ने नवजात बच्ची को न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया। बच्ची फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती है। इस दौरान लोगों ने नवजात के माता-पिता को जमकर कोसा और कहा कि इस तरह बच्ची को झाड़ियों में फेंकना मानवता नहीं है।
मामला सोमवार का है जब कुछ राहगीरों को नहर किनारे नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। राहगीर जब झाड़ियों में पहुंचे तो देखा कि एक नवजात बच्ची रो रही थी। नवजात को गोदी में उठाकर राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्ची को कब्जे में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया और न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया।