नवरात्रों के प्रथम दिन मनाएंगे नववर्ष
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैश्य समाज की महिलाओं व पुरुषों ने गुरुवार को हापुड़ में संकल्प लिया कि वे हर वर्ष नवरात्रों के प्रथम दिन को नववर्ष के दिन के रुप में मनाएंगे और परस्पर बधाई संदेश भेजेंगे।
वैश्य समाज हापुड़ के बैनर तले समाज सेविका अर्चना कंसल, उद्यमी राजेंद्र अग्रवाल, विजय कुमार गोयल, चक्रवर्ती गर्ग, सुनील कंसल, टीसी गर्ग, रामकुमार, गोविंद अग्रवाल, संजीव कृष्णा, विपिन गुप्ता आदि काउन पैलेस में एकत्र हुए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने हिंदू नववर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि वैश्य समाज के मुखिया नई पीढ़ी को संस्कार दें कि वह नवरात्रों के प्रथम दिन को नववर्ष के रुप में मनाएं और अग्रोहा धाम का भ्रमण कर महाराजा अग्रसैन के आदर्शों को जीवन में उतारें।