नवागत पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने संभाला जनपद हापुड़ का चार्ज

0
652








नवागत पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने संभाला जनपद हापुड़ का चार्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शासन ने मंगलवार को हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को हापुड़ से हटाकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर प्रतीक्षारत कर दिया जिनके स्थान पर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद कुंवर ज्ञानन्जय सिंह को हापुड़ का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। ज्ञानन्जय सिंह ने बुधवार को हापुड़ पहुंचकर हापुड़ के पुलिस अधीक्षक के पद पर पदभार ग्रहण किया। हापुड़ पहुंचने पर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह द्वारा गार्ड की सलामी ली गई और जनपद का कार्यभार ग्रहण किया गया।

हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को शासन ने पुलिस महानिदेशक कार्यालय में प्रतीक्षारत किया है जबकि गाजियाबाद कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त कुंवर ज्ञानन्जय सिंह को हापुड़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जिन्होंने बुधवार को हापुड़ के पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल की जगह पीपीएस विनीत भटनागर को हापुड़ का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मंगलवार को शासन द्वारा यह फैसला लिया गया है।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586