एलायंस महक के नये पदाधिकारियों ने शपथ ली
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):एलायंस क्लब हापुड़ महक का अधिष्ठापन समारोह हापुड में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल विशिष्ट अतिथि डा अनिल बाजपेई अधिष्ठापन अधिकारी डा आराधना बाजपेई,एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया।इस अवसर पर अधिष्ठापन अधिकारी डा आराधना बाजपेई ने डा सुनीता शर्मा को अध्यक्ष,सारिका गुप्ता को सचिव एवं बबीता शर्मा को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि एलायंस क्लब निश्चित रूप से डा सुनीता शर्मा के नेतृत्व में नूतन मानदंड स्थापित करेगा।
मंच का संचालन करते हुए डा अनिल बाजपेई ने किया। इस अवसर पर अलका माहेश्वरी ने अध्यक्ष पद भार डा सुनीता शर्मा को सौंपा।नए सदस्यों में शालू ग्रोवर,गीता खत्री,प्रेरणा खत्री,अंजलि साहनी का इंडक्शन किया गया।विनीत माहेश्वरी,सरिता,वृंदा माहेश्वरी, रूबीना माहेश्वरी,संगीता माहेश्वरी,अंजलि सिंह,बिना वर्मा,ज्योति साहनी,अलका माहेश्वरी,नरेंद्र शर्मा,नीरज गुप्ता,सुनील शर्मा,सचिन अग्रवाल,ललित गोयल,भगवंत गोयल,राहुल गुप्ता,रवि मोहन गर्ग विपिन सिंघल,अभिषेक,कीर्ति सिंघल,अवनी,मधु गर्ग,पारुल अग्रवाल सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR