नीट परीक्षा: जांच के बाद अभ्यर्थी को दिया प्रवेश
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पांच केंद्रों पर रविवार को नीट की परीक्षा आयोजित हुई। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन कराया गया। जिले में निर्धारित केंद्रों पर 2,135 छात्र परीक्षा देने के लिए पंजीकृत हैं। छात्रों के लिए भी विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस, बीडीएस और संबंधित पाठ्यक्रमों में नीट की परीक्षा आयोजित कराई जाती है। जनपद हापुड़ के पांच केंद्रों पर नीट की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सीसीटीवी आदि से निगरानी की जा रही है। एसएसवी इंटर कॉलेज, श्री शिक्षा स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज, दीवान इंटर कॉलेज, श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, एकेपी इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
