हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के श्री सरस्वती विद्यालय इंटर कॉलेज के छात्र व एनसीसी कैडेट यूपी 38 बटालियन हापुड़ के द्वारा शनिवार को क्रॉस कंट्री दौड़ लगाई गई। 26 नवंबर को मनाए जा रहे संविधान दिवस तथा 27 नवंबर को मनाए जाने वाले एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में इस दौड़ का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रबंध समिति के प्रधान अशोक कुमार गुप्ता, विद्यालय के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान एनसीसी चीफ ऑफिसर संजय अग्रवाल, एनसीसी लेफ्टिनेंट डॉ कपिल बिसला ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
यह दौड़ सरस्वती विद्यालय इंटर कॉलेज से प्रारंभ हुई जो कि अतरपुरा चौपला से होते हुए हापुड़ के विभिन्न मार्गो से गुजरी। रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड, कचहरी रोड से होते हुए रैली वापस स्कूल पहुंची जहां इसका समापन हुआ। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई।
एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन की मिसाल पेश करते हुए यह दौड़ लगाई जहां राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर राष्ट्रभक्ति के नारे व एनसीसी गीत के साथ दौड़ संपन्न हुई। एनसीसी कैडेट बालिका वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्मी रानी, द्वितीय स्थान हिमांशी, तृतीय स्थान कशिश ने हासिल किया जबकि बालक वर्ग में प्रथम स्थान हिमांशु चौधरी, द्वितीय स्थान विपिन पाल तथा तृतीय स्थान रुस्तम राव ने प्राप्त किया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार गर्ग, शिक्षक वीडी शर्मा, कृष्णपाल, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, महेश चंद सैनी, डॉ विजय कुमार मित्तल आदि उपस्थित रहे।
ईंट से वार कर किया हत्या का प्रयास
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान पर बैठे बाप-बेटे के साथ अभद्रता का मामला सामने…
Read more
























