हापुड़: करीब एक पखवाड़े के बाद शनिवार से नवीन मंडी स्थल पर गुड़, खाद्यान्न, तिलहन तथा फल व सब्जी का कारोबार शुरु हो गया। इससे पूर्व पूरे मंडी क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया।
बता दें कि एक पखवाड़ा पूर्व हापुड़ की सब्जी मंडी में एक पल्लेदार कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके बाद नवीन मंडी स्थल व सोटावली क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया था।
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के बाद गुरुवार को उक्त क्षेत्र को अनसील किए जाने के आदेश जारी किए थे, जो मध्य रात्रि से लागू हो गए। उपजिला मैजिस्टे्रट सत्य प्रकाश ने बताया कि नवीन मंडी स्थल पर कारोबार करने की इजाजत दी गई है और व्यापारियों से कहा गया है कि वे लाकडाउन का सख्ती से पालन करें और अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश नवीन मंडी स्थल पर न हो।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि नवीन मंडी स्थल पर दो अतिरिक्त मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है, जो मंडी के बाहर व भीतर तैनात रह कर निगरानी करेंगे। मंडी स्थल पर कारोबार सुबह 4 बजे से 7 बजे तक होगा। नवीन मंडी स्थल पर व्यापार शुरु होने की खबर पर आज किसान अपने-अपने उत्पाद लेकर बिक्री हेतु पहुंचे।
























