हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। हापुड़ से गुजरने वाली नौचंदी एक्सप्रेस में 4 अप्रैल तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा जिससे यात्रियों को सफल करने में राहत मिले। यात्रियों को रिजर्वेशन कराने के बाद भी सीट नहीं मिल पा रही थी जिसके चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है। सहारनपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस में 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक अतिरिक्त लगाया जाएगा।