“नैनो यूरिया, जिंक, सल्फर के लिए दबाव बर्दाश्त नहीं”

0
30








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा के आह्वान पर सोमवार को सेंकड़ों किसान नगरपालिका पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के समक्ष पुरज़ोर ढंग से आवाज़ उठाई। एकलव्य सिंह ने अधिकारियों को किसानों की जमीनी समस्याओं से अवगत कराते हुए निम्नलिखित मुख्य मांगें रखीं:
1️⃣ नैनो यूरिया, जिंक, सल्फर आदि के लिए दबाव बंद हो – किसानों पर कृषि सामग्री लेने के लिए जबरन दबाव डालना तत्काल रोका जाए।
2️⃣ भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई हो – दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों की निष्पक्ष जांच कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि प्रशासन में जवाबदेही सुनिश्चित हो।
3️⃣ बिजली विभाग की मनमानी बंद हो – ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों द्वारा किसानों और आम नागरिकों के साथ की जा रही अभद्रता एवं उत्पीड़न को रोककर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
4️⃣ कॉर्पोरेट शोषण पर रोक लगे – उत्कल प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों द्वारा किसानों की मेहनत की कमाई को रोकना बंद किया जाए और जबरन रोकी गई राशि तत्काल रिलीज की जाए।
5️⃣ तहसील स्तर पर ऑनलाइन गड़बड़ी की जाँच हो – नाम, खसरा संख्या आदि की गलत फीडिंग के कारण किसान बार-बार परेशान हो रहे हैं। जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
6️⃣ राजीव विहार की विद्युत लाइन हटाई जाए – रिहायशी क्षेत्र में स्थित 10,000 वोल्ट की विद्युत लाइन से आमजन की जान को खतरा है, जिसे जल्द हटाया जाए।
किसानों की चेतावनी के बाद जिला कृषि अधिकारी ने दोषी कर्मचारी एवं संबंधित सोसायटी पर कार्यवाही के आदेश दिए और उत्कल कंपनी की शिकायत की जाँच का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान मंडल सचिव यशवीर सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों – एक्शन आशीष कौशल, एसडीओ दिवेश कुमार सिंह, व जेई सुधीर कुमार से तीखी बहस के बाद उन्हें चेतावनी दी कि यदि व्यवहार में सुधार नहीं आया तो किसान बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल सचिव ललित चौधरी, आज़ाद भाई, डॉ. मतलूब, विनय बाना, विनोद धालीवाल, आकाश चौधरी, परमजीत सिंह, शोकेन प्रधान, ममता शर्मा, गीता सिरोही, उज्ज्वल सिरोही, पवनजीत सिंह, सुनील टाइगर समेत बड़ी संख्या में किसान साथी उपस्थित रहे।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here