हापुड़ में सरसों की कटाई व गहाई ने जोर पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सरसों की फसल पक कर तैयार हो गई है और किसान सरसों की कटाई व गहाई में लगा है। जनपद हापुड़ उत्तर प्रदेश में सरसों की पैदावार में अग्रणी गिना जाता है। जनपद में रकबा गत वर्ष के मुकाबले 5-6 प्रतिशत अधिक बताया जा रहा है। खराब मौसम के मंडरा रहे बादलों के खतरे को देखते हुए किसान खेत को खाली करने में जुटा है। हापुड़ में गारंटी की सरसों का भाव सरकारी समर्थन मूल्य को कूद गया है। मौसम को देखते हुए सरसों में फिलहाल मजबूती का रुख बना है।