मुनिराज हत्याकांड: आरोपी पुत्र अभी भी फरार
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कंदौली में बुधवार की रात किसान मुनिराज की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पुत्री ज्योति की तहरीर के आधार पर पुत्र कपिल तथा पुत्रवधू प्रिया त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रिया त्यागी को गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी कपिल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस यहां-वहां दबिश दे रही है।
मृतक मुनिराज की बेटी ने बताया कि उसके पिता का पुत्र कपिल त्यागी से संपत्ति का विवाद चल रहा था। बुधवार की रात को उसके सगे भाई कपिल ने ही उसके पिता पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। कपिल की पत्नी ने भी इस वारदात में उसका साथ दिया।
बताया जाता है कि मुनिराज ने अपनी छह बीघा जमीन अपनी तीनों पुत्री पारुल, ज्योति और तनु के नाम कर दी थी जिससे कपिल काफी गुस्से में था। आरोप है कि कपिल और उसकी पत्नी प्रिया इसका विरोध कर रहे थे जिसके चलते पीट-पीट कर मुनिराज की हत्या की गई। प्रिया को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस कपिल की गिरफ्तारी के लिए यहां-वहां दबिश दे रही है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457