आवारा पशुओं को पकड़ने पर नगर पालिका हर माह खर्च करती है डेढ़ लाख रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ की लापरवाही के कारण हापुड़ के दरोगा को आवारा सांड ने टक्कर मार कर घायल कर दिया।
बता दें कि नगर पालिका परिषद हापुड़ ने नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं का पकड़ने का ठेका साहुल बौथ कम्पनी को डेढ़ लाख रुपए प्रति माह में दे ऱखा है, परंतु साहुल बौथ ने आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया है और नगर की सड़कों, गली-मौहल्लों व मुख्य मार्गों पर आवारा पशु झुंडों में घूम रहे है और आए दिन आवारा पशुओं की टक्कर से लोग घायल हो रहे है।
ठेकेदार की लापरवाही के कारण ही एक सांड ने भीमनगर पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा महाराज सिंह को टक्कर मार कर बुरी तरह घायल कर किया। घायल दरोगा को नोएडा रेफर किया गया है। घायल दरोगा को चोट पहुंचाने का जिम्मेदार नगर पालिका हापुड़ का ठेकेदार है।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर