बधाई मांगने पहुंचे किन्नरों व उनके कार चालक पर हमला, मुकदमा दर्ज

0
610








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की किठोर रोड पर स्थित एक शादी समारोह स्थल पर बधाई मांगने पहुंचे किन्नरों व उनके कार चालक पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे चालक यामीन गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और किन्नर कामिनी की तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।


कामिनी निवासी थाना खरखौदा क्षेत्र मेरठ ने बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने साथी किन्नर और कार चालक यामीन निवासी असौड़ा हापुड़ देहात के साथ शादी समारोह में बधाई मांगने पहुंची थी जिससे नाराज आरोपितों ने गाली-गलौज कर अभद्रता की। विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान यामीन घायल हो गया जिसका उपचार चल रहा है।

मोना ड्रीम वर्ल्ड: कपड़ों पर 50% तक की छूट : 992714 3205





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here