हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में भावी प्रत्याशी राजनीतिक दलों से टिकट लेकर मैदान में उतरने के लिए हर दांव आजमा रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए लगभग 60 और सभासद पद के लिए करीब 550 आवेदन आए हैं। भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, रालोद तथा आम आदमी पार्टी से टिकट लेने के लिए भावी उम्मीदवार पार्टी कार्यालय, लखनऊ, दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं। सबसे ज्यादा आवेदन भाजपा में आए हैं।