व्यापारी का लापता धेवता वृंदावन में मिला

0
2947
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की न्यू शिवपुरी निवासी व पालकी साड़ी के संचालक राजेश कुमार अग्रवाल पुत्र चेतन प्रकाश अग्रवाल का लापता धेवता 14 वर्षीय मृदुल कृष्ण वृंदावन स्थित एक आश्रम में मिल गया है जिसे परिवार के लोग लेने के लिए आश्रम गए हुए हैं। संभावना है कि आज रात करीब 12 बजे वह मृदुल को लेकर वापस हापुड़ लौट जाएंगे।

मृदुल दीवान इंटर कॉलेज की कक्षा नवीं का छात्र है। जानकारी के अनुसार मृदुल कृष्ण 11 वर्षों से अपने नाना राजेश कुमार के साथ रह रहा है जो कि सोमवार की शाम करीब 4:00 बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए पटेल नगर के लिए निकला लेकिन वह वापस नहीं लौटा जब परिजनों को चिंता हुई तो वह पटेल नगर स्थित ट्यूटर के यहां पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की तो पता चला कि मृदुल ट्यूशन पढ़ने ही नहीं आया। इसके बाद संभावित स्थानों पर छात्र को तलाशा गया लेकिन सफलता हाथ ना लगी जिसके बाद परिजनों को एक सीसीटीवी हाथ लगा जिसमें मृदुल ई-रिक्शा पर बैठकर कहीं जाता हुआ दिखाई पड़ रहा है। परिजन थाने भी पहुंचे। परिजनों को जानकारी मिली थी कि मृदुल वृंदावन जाने वाली ट्रेन ढूंढ रहा है। इसी बीच मंगलवार की शाम को वृंदावन के एक आश्रम से परिजनों के पास फोन आया जिस पर बातचीत करने से पता चला कि मृदुल वृंदावन के आश्रम में मौजूद है। इसके बाद परिजन हापुड़ से उसे लेने के लिए रवाना हो गए।