सांसद ने किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित आर्य समाज मंदिर में मंगलवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहां लोगों ने अपने-अपने स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच कराई। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का क्षेत्रीय सांसद अरुण गोविल ने फीता काट कर उद्घाटन किया। श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति रजिस्टर हापुड़ के प्रधान संजय गुप्ता टायर वालों ने बताया कि श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति हापुड़, आर्य समाज मंदिर हापुड़ व चरक आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज पांची मेरठ के सहयोग से इस निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया जहां लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच कराई और परामर्श लिया।
चिकित्सा शिविर में पहुंचे क्षेत्रीय सांसद अरुण गोविल ने कहा कि आर्य समाज कानों में पढ़ते ही पवित्रता का अनुभव होता है। इसी के साथ उन्होंने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की जमकर प्रशंसा की और कहा कि कुंभ में काफी अच्छी व्यवस्था की गई। करीब आधे भारत ने आस्था की डुबकी लगाई। पूरा ब्रह्मांड भगवान के अंदर है। हमें उनका ध्यान करना चाहिए। कर्म अच्छे करने चाहिए।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में हापुड़ के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लोग भी पहुंचे जिन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इस दौरान क्षेत्रीय महामंत्री डॉक्टर विकास अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि विनोद कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष हापुड़ नरेश नरेश तोमर, अमित शर्मा उर्फ टोनी आरके, युवा नेता मोहित बंसल, एडवोकेट दीपांशु कनोडिया, मनु गर्ग, विजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

