दंपति की पिटाई का विरोध करने पर मां-बेटे को पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला जेके कॉलोनी में दपंती की पिटाई करने का विरोध करने पर कुछ युवकों ने मां व बेटे की पिटाई कर दी। पुत्री की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मोहल्ला निवासी मोनिका यादव ने बताया कि आठ फरवरी को वह अपने भाई आकाश व मां के साथ घर पर थीं। उनकी पड़ोसी के घर के बाहर कुछ युवक दंपती की पिटाई कर रहे थे। उनके भाई आकाश व मां ने इसका विरोध किया। इस पर आरोपी गौरव, निशांत व कमल किशोर ने उनके भाई व मां को जमकर पीटा। इसमें उनका भाई व मां घायल हो गए। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
