हापुड़ जनपद में गंगा एक्सप्रेसवे का आधे से अधिक काम पूरा

0
19020
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़ जनपद में गंगा एक्सप्रेसवे का आधे से अधिक काम पूरा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद मेरठ के बिजौली से प्रयागराज तक बनाए जा रहे गंगा एक्सेप्रेसवे पर तेजी से चल रहे कार्य को देखकर अब यह सम्भव दिखाई दे रहा है कि अगले साल तक मेरठ से प्रयागराज में छह घंटे में पहुंच सकेंगे। इसके लिए गंगा एक्सप्रेसवे पर तेजी के साथ काम चल रहा है। प्रयागराज में अगले साल लगने वाले कुंभ मेले से पहले गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होना है। मेरठ जिले के बिजौली गांव से सड़क का निर्माण चल रहा है। करीब 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है, इससे आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। साथ ही यहां इंटरचेंज भी आकार लेने लगा है और मिट्टी का भराव भी पूरा कर लिया गया है। गंगा एक्सप्रेसवे का मेरठ और हापुड़ जिले में करीब 60 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नेशनल हाईवे-334 पर ओवरब्रिज पर पिलर और स्लैप डालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। यहां आसपास मिट्टी भराव का कार्य पूरा हो चुका है।

120 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेंगे गाड़ियां : मेरठ से प्रयागराज तक करीब 594 किलोमीटर का गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मेरठ जिले से प्रयागराज जिले को केवल 6 घंटे तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है। इस पर गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। यह 6 लेन का एक्सप्रेस वे होगा, लेकिन इसे जरूर पड़ने पर 8 लेन तक चौड़ा किया जा सकता है।

होलसेल दामों पर खरीदें फैंसी हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक तिजोरी भी उपलब्ध: 9837035492