भाकियू बाबा के राष्ट्रीय कार्यालय पर मासिक पंचायत का आयोजन

0
224









भाकियू बाबा के राष्ट्रीय कार्यालय पर मासिक पंचायत का आयोजन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू ने राष्ट्रीय कार्यालय पर एक मासिक पंचायत का आयोजन किया जिसमें किसानों से संबंधित अनेक समस्याओं का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे में सबसे अहम बात गन्ना मिलों पर भुगतान के बकायों को लेकर के हुई व भारतीय किसान यूनियन बाबा के यूथ विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान वाहिद द्वारा समस्त कार्यकारिणी को आदेश दिया गया है। अगर जल्द से जल्द मिलों द्वारा गन्ने का भुगतान नहीं किया जाता है तो भारतीय किसान यूनियन बाबा प्रत्येक मिल पर अनिश्चितकालीन धरना देगी। इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी व भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ़ बबलू द्वारा पिछले 36 दिनों से अनशन पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा से सरदार डंडेवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए प्रत्येक कार्यकारिणी को आदेश दिया गया है कि वह अपने-अपने जिलों में उनकी सलामती के लिए अपने-अपने कार्यालय पर प्रार्थना व यज्ञ कराए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नितिन जाटव तरुण गोयल खालिद अमी चंद जी अंशुमन त्यागी महेश रहीसू कुर्बान नदीम सोनू हरीश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here