अपडेट: संजय के मकान से चार लाख की नकदी व 15 लाख के आभूषण चोरी

0
357








अपडेट: संजय के मकान से चार लाख की नकदी व 15 लाख के आभूषण चोरी

हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने अब साकेत कॉलोनी में बंद पड़े मकान को अपना निशाना बनाया जहां भीतर चोर दाखिल हुए और उन्होंने मकान को जमकर टटोला। रविवार की सुबह जब क्षेत्र वासियों ने देखा कि मकान का दरवाजा खुला है। अंदर बंदर बैठे हुए हैं तो उन्होंने तुरंत मकान मालिक संजय चौहान को जानकारी दी। खाटू श्याम  से वापस लौटे संजय के रिश्तेदार मिंटू चौहान ने बताया कि चोरों ने चार लाख की नकदी, करीब 15 लाख रुपए के आभूषण, दो एलईडी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।

यह मकान उनके भाई संजय चौहान पुत्र महेश चौहान का है। संजय चौहान कोका कोला खिचरा मसूरी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं जो अपनी पत्नी रीना और दो बच्चों के साथ बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए गए हुए हैं। मकान का ताला लगा हुआ था। तभी शनिवार की देर रात चोर किसी समय आ धमके और मकान का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। परिजन जब घर पहुंचे तो सारा सामान यहां-वहां बिखरा हुआ था। चोरों ने लाखों के आभूषण और लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here