हापुड़ में जल्द बंदरों को पकड़ा जाएगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बढ़ते बंदरों के आतंक को देखते हुए अब लोगों ने बंदरों को पकड़वाने की मांग की है। यह बंदर कभी भी हमलावर हो जाते हैं। हापुड़ की पोश कॉलोनी में भी बंदरों का जबरदस्त आतंक है। ऐसे में नगर पालिका परिषद हापुड़ का कहना है कि बंदरों को पकड़वाने की निविदा पूर्ण कर ली गई है जिसे निविदा हुई है उस ठेकेदार से संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही बंदरों को पकड़वाया जाएगा।
हापुड़ में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। क्षेत्र में कोई कार्रवाई न होने की वजह से लोगों में काफी ज्यादा नाराजगी है। यह बंदर कभी भी हमलावर हो जाते हैं जिसकी वजह से कई लोग अभी तक चोटिल हो चुके हैं लेकिन बंदरों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द बंदर को पकड़ा जाए।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
