हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के रेवती कुंज निवासी भारत अग्रवाल ने नई दिल्ली में स्थित पीएनआर हॉलीडे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। भारत का आरोप है कि वह थाईलैंड अपनी पत्नी के साथ घूमने के लिए गया था। इसके लिए उसने कंपनी के एजेंट रणविजय से संपर्क किया। इसके बाद उसने 1.75 लाख एजेंट को दिए। फ्लाइट के टिकट और होटल व अन्य सेवाओं के लिए रुपए खाते में ट्रांसफर किए। उसके बाद एजेंट ने थाईलैंड जाने के लिए तो टिकट करा दिया लेकिन वहां किसी तरह की सुविधा नहीं दी।
जब पति-पत्नी दोनों थाईलैंड पहुंचे तो वहां जाकर पता चला कि एजेंट ने किसी तरह का होटल और अन्य सुविधाएं उनके लिए मुहैया नहीं कराई हैं। ना ही वापसी का टिकट कराया है। किसी तरह उन्होंने व्यवस्था संभाली और वापस आने पर जब उन्होंने एजेंट से पैसे मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया। पीडि़त न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे जिनके आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर