इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार, पंखे व कूलर हुए फेल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में इन दिनों तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है। सोमवार को टेंपरेचर 40 डिग्री तक पहुंच गया जो कि इस सीजन का सबसे गर्म दिन बताया जा रहा है। तापमान इतना बढ़ गया कि लोग मजबूरन ही घरों के बाद दिखे, सड़कों पर सन्नाटा प्रसार गया। शाम तक गर्म हवा के थपेड़े लोग झेलते रहे। सोमवार की सुबह 9:00 बजे के आसपास तापमान 35 डिग्री को पार कर गया और धीरे-धीरे 40 डिग्री तक पहुंच गया। इस दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दोपहर करीब 2:00 बजे के आसमान तापमान का पारा चढ़ गया जो 40 डिग्री तक पहुंच गया। इस दौरान कूलर, पंखे फेल हो गए। फिलहाल गर्मी का यह क्रम जारी रहेगा। चिकित्सकों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं इस हफ्ते राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। राजस्थान से आने वाली हवाएं प्रचण्ड गर्मी का कारण बन रही है। 20 जून के आसपास मौसम में बदलाव हो सकता है। तब तक लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483

