विधायक धर्मेश तोमर ने वितरित किए स्मार्टफोन
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड के मोनाड विश्व विद्यालय में गुरुवार को आयोजित एक समारोह में धौलाना विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक धर्मेश तोमर ने उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत डिजी शक्ति युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए और उन्होने कहा कि छात्र स्मार्टफोन का सदुपयोग करें और तकनीकि ज्ञान बढाएं।समारोह का शुभारंभ विधायक व अतिथियों ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
