
नाबालिग का विवाह रुकवाया, सजी दुल्हन को साथ लिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में रविवार को निकाह से कुछ घंटे पहले अज्ञात युवक की शिकायत पर पुलिस, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मौके पर पहुंची। जांच की तो पता चला कि नाबालिग का निकाह कराया जा रहा था जिसके बाद टीम ने किशोरी को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का निकाह बुलंदशहर जिले के कुछैला गांव के युवक के साथ तय किया था। तय कार्यक्रम के अनुसार बारात 23 नवंबर को आनी थी। बारात के लिए खाने-पीने का प्रबंध किया गया था और टेंट आदि लगाकर स्वागत की तैयारी हो रही थी। इसी बीच किसी ने लड़की को नाबालिक बताते हुए उच्च स्तर पर शिकायत कर दी। लखनऊ से फोन आने के बाद जिला स्तर के अधिकारियों में हड़कंप मच गया जिसके बाद एएचटीयू टीम, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
टीम ने लड़की की उम्र संबंधित दस्तावेज मांगे तो परिजनों ने कोई दस्तावेज नहीं दिखाए। टीम ने जानकारी दी कि नाबालिग का विवाह कानूनी अपराध है। सजी दुल्हन को टीम ने चिकित्सीय परीक्षण के लिए अपने साथ ले लिया और जांच शुरू कर दी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




























