हापुड़ में सेवा पखवाड़े का प्रभारी मंत्री करेंगे शुभारंभ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा।हापुड के जिला भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा प्रारंभ करने जा रही है।इस सेवा पखवाड़े का शुभारंभ 17 सितम्बर को 8:00 बजे प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल नगर पालिका परिसर से स्वच्छता कार्यक्रम को प्रारंभ करेंगे।इसके उपरांत दीवान इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। युवा मोर्चा द्वारा 17 सितम्बर कोरक्तदान शिविर का आयोजन प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह में विचार संगोष्ठी, निबंध लेखन, महिला चिकित्सा शिविर व अनेक सेवा कार्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जाएंगे।प्रतिवर्ष जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से कार्यक्रम प्रारंभ होते हैं व 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक रहते हैं इस वर्ष भी कार्यक्रम मनाए जाएंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजीव सिरोही, मोहन सिंह,श्यामेंद्र त्यागी ,राज सुंदर तेवतिया, नीलम तेवतिया ,दीपक भाटी ,अनिरूद्ध कास्तला विक्रांत शर्मा राजेश शर्मा जतिन साहनी सुमित पर्चा रोमी शर्मा व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457