आतंकवाद के विरोध में उतरा गुर्जर समाज

0
136








आतंकवाद के विरोध में उतरा गुर्जर समाज
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):
पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई हिन्दू सैलानियों की नृशंस हत्या के विरोध में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा जनपद हापुड़ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र नागर के नेतृत्व में गांव धनपुरा मे कैंडल मार्च निकाला गया।गुर्जर समाज ने आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला बनाकर उसका दहन किया और उनके लिए 2 मिनट का मोन रखकर उनकी आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और भगवान से कामना की इस बुरे वक्त में उनके परिवार को दुःख सहन करने की अपार शक्ति प्रदान करें।राज बहादुर ओमवीर सिंह दिनेश जीत सिंह कमल सिंह गुरु भोलानंद महाराज सुरेश नागर अनुज नागर कपिल नागर पमित नागर विवेक भोपाल सिंह अनिल शगुन दबंग रितिक कार्तिक लव कुश शौर्य आर्यन आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रोफेशनल्स की मदद से अपने घर को बनाएं मॉडर्न: 6398948140





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here