
गुरु पूर्णिमा पर लाखों श्रध्दालुओं ने गंगा में किया स्नान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आषाढ़ मास की पूर्णिमा को श्रध्द्धालुओं ने गुरु पूर्णिमा उत्सव के रूप में तथा बृजघाट गंगा तट पर डूबकी लगा कर मनाया।
गुरु पूर्णिमा उत्सव पर श्रद्धालुओं ने घरों तथा गंगा में स्नान किया और अपने अपने गुरु तथा माता-पिता की पूजा कर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान से बड़ी तादाद में श्रध्दालु रेल, बस तथा निजी वाहनों से बृजघाट पहुंचे और गंगा में स्नान किया। गंगा स्नान के बाद श्रध्दालुओं ने मां गंगा का पूजन किया और परिवार के निरोगी रहने तथा सुख-समृद्धि की कामना की। श्रध्द्धालुओं ने गरीबों को भोजन कराया और वस्त्र आदि का दान किया।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
