हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा कला में सद्दीक के यहां खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दूध का नमूना लिया और जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया। जांच रिपोर्ट आने के बाद दूध के सैंपल की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
खाद्य सुरक्षा विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है। जो जगह-जगह से नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज रही है जिससे उसकी गुणवत्ता को परखा जाए। शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गंगवार के नेतृत्व में टीम ने बझेड़ा कला स्थित सद्दीक के यहां दूध का सैंपल लिया और प्रयोगशाला भेज दिया।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
