सैनिक संस्था ने पुलवामा के शहीदों को श्रध्दासुमन अर्पित किए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला हापुड़ ने बुधवार को पुलवामा हमले में शहीदो हुए सैनिको की बरसी पर गायत्री मंत्र का जाप एवं पुष्प अर्पित किए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धाजंलि देने वालो में प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, महिला विंग की अध्यक्षा मोनिका त्यागी, जिला प्रवक्ता डॉ सरगम अग्रवाल, जिला सह प्रवक्ता लोकेश त्यागी , जिला सचिव प्राची खुल्लर, प्रशासनिक सदस्य कुसुम त्यागी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, जिला अनुशासन सचिव गुलशन त्यागी, जिला सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सुभाष चंद शर्मा, पूर्व जिला सचिव विजय वर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक सदस्य चौघरी निखिल त्यागी अहाते वाले, नगर संगठन मंत्री संजीव मोटे प्रशासनिक सदस्यों में अंकित गौतम एवं ललित चौधरी उपस्थित रहे।